आदित्यपुर: चमत्कार या अंधविश्वास! यहां भगवान शिव व वाहन नंदी की मूर्ति पी रही दूध, देखें.Video ….

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur: इसे आप आस्था कहें या अंधविश्वास, लेकिन सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 18 स्थित राम मडैया बस्ती के हरि मंदिर के चंदेश्वर शिव मंदिर में स्थापित नंदी महाराज की मूर्ति को मंगलवार शाम दूध पिलाने वालों का तांता लग गया. दावा किया जा रहा है कि कई घंटों तक लोग दूध लाकर पिलाते रहे. इस दौरान कई लीटर दूध नंदी मूर्ति को पिला दिया गया. मंदिर के चारों ओर भक्तों का तांता लगा रहा. पूरा परिसर हर हर महादेव और नंदी महाराज की जय जयकारों से गूंज उठा.

Advertisements
Advertisements

 

देखें video….

 

बता दे आदित्यपुर राममडैया बस्ती के चंदेश्वर बाबा शिव मंदिर में शाम के दौरान मंदिर में शाम की आरती के बाद एक महिला श्रद्धालु ने नंदी महाराज की मूर्ति को दूध का भोग लगाया जैसे ही महिला ने नंदी की मूर्ति के मुख के पास चम्मच रखा वैसे ही दूध मूर्ति में विसर्जित हो गया महिला ने दोबारा दूध लेकर मूर्ति के मुख के पास रखा तो फिर चम्मच खाली हो गया. इसको देख वह जोर जोर से हर हर महादेव, जय नन्दी महाराज के जयकारे लगाने लगी और सभी को यह बात बताई. मंदिर में मौजूद तमाम श्रद्धालु नन्दी की मूर्ति को दूध ओर पानी लाकर पिलाने लगे. देखते ही देखते मंदिर में भक्तों का तांता लग गया और मंदिर परिसर हर-हर महादेव एवं जय नन्दी महाराज के जयकारों से गूंज उठा. शाम सात बजे से दूध पिलाने का सिलसिला शुरू हुआ जो रात करीब दस बजे तक चला.

बाइट-

 

See also  Baisakhi 2025: इस बैसाखी अधूरी रह जाएगी आपकी थाली, अगर नहीं चखे पंजाब के ये 5 पारंपरिक पकवान, जानें कौन – कौन सा व्यंजन है लिस्ट में शामिल...

मीणा देवी (स्थानीय )

 

जिसे भक्त सावन के दो महीनों का है जो यह एक भगवान का चमत्कार करार दे देते हैं जब ऐसे चमत्कार को सुन बस्ती की जनता देखती है, तो उनके मन में यह सबाल उठने लगता है कि क्या वास्तव में कोई प्रतीमा पानी, दूध, गन्ने का रस आदि तरल पदार्थ पी सकती है जिसके अंधविश्वास में लोगो ने नहा धोकर शिव मंदिर में हाथो में जल दूध लेकर पहुचे ओर पहले भगवान शिव को दूध जल चढ़ाया या फिर नंदी जी को चम्मच से दूध पिलाया ओर चम्मच का दूध देखते देखते खत्म होने लगा और लोगो मे एक उत्साह देखने को मिला कि भगवान दूध और पानी पी रहे है जो एक चमत्कार मान रहे दो महीने के सावन का.

 

बाइट-

 

अशीत महंती (मंदिर पुजारी )

Thanks for your Feedback!

You may have missed