टाटानगर स्टेशन गोलचक्कर पर हथियार चमकाया, पीटा
जमशेदपुर : टाटानगर के स्टेशन गोलचक्कर पर सूरज हत्याकांड के दो आरोपी रजनीश और अंकुर प्रभाकर ने सोमवार की देर रात सूरज के रिश्तेदार कीताडीह का रहनेवाला प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलु के साथ स्टेशन टीओपी के पास मारपीट की. इस बीच हथियार भी चमकाया और कहा कि आज तुमको भी मामा सूरज के पास पहुंचा देते हैं. घटना के बाद जब गोलु स्टेशन टीओपी में जान बचाने के लिये घुसा तब दोनों आरोपी भाग गये. टीओपी पर मौजूद पुलिसवालों ने गोलु से कहा कि मामला परसुडीह थाने का है. वहीं पर दर्ज होगा, जबकि मामला बागबेड़ा थाने का पड़ता है. घटना की जानकारी पाकर गोलु के नाना विजय कुमार सिंह बागबेड़ा थाने पर पहुंचे और गोलु को थाना बुलाया.
ओडी पदाधिकारी पर लगाया बदसलूकी करने का आरोप
नाना विजय सिंह ने बताया कि जब वे मामले को लेकर बागबेड़ा थाने पर गये तब वहां पर ओडी पदाधिकारी के रूप में संतोष कुमार ड्यूटी पर थे. उन्होंने देखते ही कहा कि भागो यहां से. जब दुखड़ा रोया कि मारपीट हुई है तब संतोष ने कहा कि हम क्या करेंगे. विजय ने जब बड़ाबाबू से बात की तब घटना की शिकायत ली गयी. विजय का कहना है कि सूरज हत्याकांड के दोनों आरोपी बालिग हैं, लेकिन दोनों को रिमांड होम में भेजा गया है जमानत के बाद से ही दोनों आरोपी पिछले 15-20 दिनों से गोलु की रेकी कर रहे हैं. उन्हें आशंका है कि आगे चलकर गोलु के साथ कुछ भी हो सकता है.