टाटानगर के रेलकर्मी की मौत के बाद आरपीएफ थाना में लगा ताला, रेलकर्मी की मौत के बाद उठ रहे सवाल…

0
Advertisements
Advertisements


जमशेदपुर : टाटानगर के रेल कर्मचारी सतीश कुमार पिल्लई की मौत की खबर सुनते ही टाटानगर के आरपीएफ थाने पर ताला लगा दिया गया है. आरपीएफ को लग रहा है कि अब बस्ती के लोग परिवार के लोगों के साथ थाने का घेराव कर सकते हैं. पूरे मामले में आरोपी आरपीएफ और रेलवे लैंड विभाग के अधिकारियों पर ही लगाया गया है. अब लोग चर्चा यह कर रहे हैं कि जब आरपीएफ की ओर से गलती है नहीं की गयी है तब थाना गेट पर ताला लगाने का क्या मतलब है. ताला लगने के बाद ऐसा लग रहा है कि आरपीएफ ने गलती की है.

Advertisements
Advertisements


रेलकर्मी की मौत के बाद उठ रहे सवाल


रेलकर्मी सतीश पिल्लई की मौत के बाद यह सवाल उठ रही है कि आखिर ओमप्रकाश पर आरपीएफ क्यों मेहरबान है. जब मामला कोर्ट में लंबित है तब आरपीएफ और लैंड विभाग ने इस तरह की कार्रवाई क्यों की. जमीन में दखल दिलाने का काम तो कोर्ट के आदेश पर ही जिला प्रशासन की ओर से करने का काम किया जाता है. जिला प्रशासन को भी भनक लगने नहीं दी गयी थी. सिर्फ आरपीएफ ही मौके पर पहुंची थी और ओमप्रकाश को दखल दिला दिया था. इस बीच ही सतीश पिल्लई ने आरपीएफ की मौजूदगी में आत्मदाह करने का प्रयास किया था.

See also  आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सैन्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्रों को नेतृत्व और अनुशासन के महत्वपूर्ण सबक दिए

Thanks for your Feedback!

You may have missed