मुसाबनी के थाना प्रभारी की एसएसपी से शिकायत, अपह्त बेटी को खोजने के लिये खर्चा मांगने का लगाया आरोप
जमशेदपुर : आम तौर पर थाने की पुलिस बिना रुपये का मुंह देखे किसी भी सज्जन का काम तक नहीं करता है. इसका जीता-जागता उदाहरण मुसाबनी थाना में देखने को मिला है. 12 जून को लापता हुई 15 साल की किशोरी को लेकर परिवार के लोगों ने अपहण करने का एक मामला मुकेश माहली के खिलाफ दर्ज कराया है. इस मामले में नाबालिग लड़की को खोजने के लिये मुसाबनी थानेदार ने भुक्तभोरी परिवार के लोगों से खर्चा मांगा है. इसकी शिकायत परिवार के लोगों ने शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार से कर दी है. शिकायत मिलते ही एसएसपी ने थानेदार को इस मामले में पहल करने का आदेश दिया है.
पहले से शादी-शुदा है आरोपी मुकेश
पुलिस से कहा कि नाबालिग बेटी का लोकेशन बंगलुरु में मिला है. इस बीच बेटी से भी परिवार के लोगों की बात हुई है. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी मुकेश माहली पहले से ही शादी-शुदा है. कहा कि मुकेश उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है. इधर परिवार के लोगों ने एसएसपी को बताया कि मुसाबनी के थानेदार उनसे बंगलुरु आने-जाने का खर्चा मांग रहे हैं. साथ ही ट्रेन के टिकट का खर्चा मांग रहे हैं. वे इतना गरीब हैं कि कोई खर्चा देने में सक्षम नहीं हैं.