अधेशरा परिवार द्वारा भीषण गर्मी से राहत हेतु राहगीरों को शर्बत और चना गुर का करवाया गया सेवन

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : टाटानगर गोल पहाड़ी बाजार समिति गेट के समीप जमशेदपुर के समाजसेवी निशांत अधेशरा द्वारा भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राहगीरों और स्थानीय लोगों को शर्बत एवम गुड़ चना वितरण किया गया। शर्बत एवं गुड़ चना का लुत्फ लोगों ने मुख्य सड़क पर रुक रुक कर उठाया एवं बहुत-बहुत बांटने वाले लोगों के प्रति आभार जताया। इस कार्यक्रम में अर्जुन कुमार, रमित तिवारी, अमित प्रधान, जसबीर सिंह, ग्रीजेश कुमार, शंकर कुसारी, राजेश सिंह, ग्रीजेश निराला प्रभात कुमार कलामुद्दीन इत्यादि लोग मौजूद थे।
Advertisements

Advertisements

