पति की दीर्घायु के लिए वटवृक्ष में बांधा रक्षा सूत्र
जमशेदपुर: आज अपने पति की लंबी आयु के लिए महिलाओ ने वट सावित्री व्रत रखकर वटवृक्ष की पूजा अर्चना की. कहा जाता है कि इसी व्रत के बल पर सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी इसी वजह से महिलाओ द्वारा हर साल यह व्रत रखा जाता है.
वटवृक्ष के पास महिलाएं इकट्ठा होकर पूजन अर्चन करती है और वटवृक्ष के पेड़ में 108 बार परिक्रमा करखे सफेद सूत लपेटकर अपने पति के लंबी आयु की कामना करती हैं.
इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सुहाग सामग्री देकर सदा सुहागिन रहने की कामना की। वट सावित्री का पर्व पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन उपवास रखकर महिलाएं मंदिरों में पूजा कर पति के दीर्घजीवन की कामना करती हैं. शुक्रवार को महिलाओं ने सामूहिक रूप से शिव मंदिर लक्ष्मीनगर में पूजा-अर्चना की . सुबह से ही वटवृक्षों के पार पूजा के ल महिलाएं कतारबद्ध दिखीं.