वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर में वर्ल्ड लाफ्टर डे का किया गया आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:  वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर के कॉमर्स विभाग में World Laughter Day का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग के स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र- छात्रों ने बढ- चढ कर हिस्सा लिया। विश्व हास्य दिवस यानी वर्ल्ड लाफ्टर डे हर साल मई महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत वर्ल्डवाइड लाफ्टर योगा मूवमेंट के संस्थापक डॉ. मदन कटारिया के द्वारा 10 मई 1998 में की गई थी और पहली बार ये मुंबई में मनाया गया था. हंसने से चेहरे के नर्व्स और फेशियल एक्सप्रेशन्स हमारे इमोशन्स पर पॉजिटिव इफेक्ट्स डालते हैं. इतना ही नहीं, हंसने से स्ट्रेस और डिप्रेशन को भी दूर करने में मदद मिलती है. उन्होंने लाफ्टर थेरेपी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील भी लोगों से की थी. कार्यक्रम में आज के प्रभारी प्राचार्य सुभाष चंद्र दास वोकेशनल विभाग के अमित कुमार मेहता तथा अन्य विभाग के शिक्षक प्रियंका कुमारी, शोभा मुआल , जावेद इकबाल तथा कॉमर्स विभाग के सभी शिक्षक डॉ ऐ. के. सिंह, डॉ ऐ. सी. पाठक, डॉ. मोनी दीपा दास,डॉ संजू डॉ मीतू आहूजा, श्रीमती मालिका हेजाब उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  टीएसपीडीएल कर्मचारी यूनियन की कमिटी मीटिंग सम्पन्न, ग्रेड पर सकारात्मक पहल करने का निर्णय

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us