ख़िलाड़ी महिला पहलवानों के पक्ष में सुकना बस्ती महिलाओं ने की बैठक

0
Advertisements
Advertisements

 

जमशेदपुर : सुकना बस्ती,  बालीगुमा में आज शाम महिलाओं की एक बैठक हुई। इस बैठक का मकसद दिल्ली में धरने पर बैठी महिलाओं की माँगों के साथ एकजुटता व्यक्त करना था। इस बैठक की पहल संध्या रानी महतो और रूम्पा महतो ने ली थी ।

Advertisements
Advertisements

बैठक में सबने इस बात पर सहमति जाहिर की कि दुराचारी को सजा मिलनी ही चाहिए। हमारी बेटियाँ भी काम करने, खेलने जायेंगी, सुरक्षा का माहौल तो जरूरी है। दुराचारी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तत्काल होनी चाहिए। उन्हें अध्यक्ष पद से हटाना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को सांसद रहने का नैतिक हक नहीं। एसे समय पर सरकार की चुप्पी निंदनीय है।

बिहार के पटना से आई समाज सेवी पूनम, निधि, कुमार दिलीप और मंथन ने भी अपनी बात रखी ।

बैठक में जया कुमारी, रूम्पा कुमारी, दीपाली महतो, दीपाली प्रामाणिक, शकुन्तला महतो, वर्षा रानी महतो, संध्या रानी महतो, शिबानी महतो, नीलमणि महतो, सरस्वती महतो, लखी प्रामाणिक, मलिका महतो, संजना महतो, बबीता कुमारी, शोभा रानी महतो, रूपा महतो, ध्रुव राज महतो, जगदीश, संतोषी, अयान, बरूण महतो, आकाश महतो, कुमार आकाश, पूनम शरण, देवेन्द्रनाथ महतो आदि उपस्थित रहे ।

See also  नशे का आदी युवक ने किया सुसाइड

Thanks for your Feedback!

You may have missed