रेलमंत्री से चैंबर ऑफ कामर्स ने की टाटा-जयपुर रेल सेवा शुरू करने की मांग
जमशेदपुर: कोल्हान में रेल उपक्रम लगाने का भी किया अनुरोध, रेलमंत्री ने दिया जवाब पहले से चल रहे हैं 1400 लघु उद्योग, विचार करेंगे
जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और मानद महासचिव मानव केडिया ने शुक्रवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर टाटा-जयपुर के बीत सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की. साथ ही कोल्हान में रेल का उपक्रम भी लगाने की मांग की. रेल मंत्री ने जवाब दिया कि टाटा-जयपुर के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने में अभी एक साल लगेंगे. रेल उपक्रम के बारे में कहा कि कोल्हान में अभी 1400 लघु उद्योग चल रहे हैं. फिर भी इस दिशा में पहल करेंगे.
हावड़ा-जयपुर ट्रेन टाटा होकर दो दिन चले
हावड़ा-जयपुर ट्रेन को वाया टाटानगर होकर सप्ताह मे दो दिन चलाने की मांग चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से क गयी. रेलवे की ओर से प्रति वर्ष रेलवे ट्रैक बिछाने का काम 5500-6000 किलोमीटर तक किया जा रहा है. वर्तमान में सभी ट्रैक ओवरलोड है. फिर भी टाटा-जयपुर ट्रेन पर विचार किया जायेगा.