छठे दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय को अभी भी राष्ट्रपति भवन चिट्टी का इंतजार
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय को अभी भी राष्ट्रपति भवन चिट्टी का इंतजार है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जब तक दीक्षांत समारोह के लिए राष्ट्रपति के आगमन की तिथि नहीं मिल जाती है तब तक विश्वविद्यालय को समारोह के आयोजन के लिए इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि विश्वविद्यालय को उम्मीद थी कि दीक्षांत समारोह अप्रैल माह के प्रथम अथवा द्वितीय सत्ता में हो सकता है. लेकिन दो-तीन सप्ताह बीतने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन को अभी तक राष्ट्रपति भवन की ओर से कोई छुट्टी प्राप्त नहीं हुई है.बता दें कि झारखंड राजभवन की ओर से अधिकृत किए जाने के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन जाकर दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दीक्षांत समारोह में शामिल होने की सहमति विश्वविद्यालय को मिल चुकी है, लेकिन तिथि नहीं मिलने की वजह से अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह के आयोजन की तिथि तय नहीं कर सका है.