बिहार जाति आधारित जनगणना के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास) : प्रखंड काराकाट के लर्निंग सेंटर गोड़ारी में चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में बिहार जाति आधारित जनगणना के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण चल रहा है । बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण मोबाइल ऐप एवं पोर्टल पर इंट्री से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसमें 17 कॉलम को पुरी तरह से प्रत्येक परिवार का भरना है । जिसमें मुखिया का नाम,पिता व पति का नाम,परिवार से संबंध,जाति का कोड,आवासीय स्थिति, कम्प्यूटर, मोटरयान का कोड ,कृषि भूमि, आधार संख्या राशनकार्ड इत्यादि कुल 17 प्रकार का कॉलम भरना है । उन्होंने बताया कि यह कार्य लिखित के साथ विजागा ऐप पर इंट्री भी करना है । प्रशिक्षण में उपस्थित चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार, प्रशिक्षक संजय कुमार, विवेक कुमार, संजय सिह, दिनेश कुमार दिनकर, राहुल कुमार, राजन,धीरज एवं प्रशिक्षु शेख कादिर, प्रेम रंजन, यशोदा, सुशीला, सहनता सहित कुल 100 प्रशिक्षू भी मौजूद हुए ।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 'शरद उत्सव'

Thanks for your Feedback!

You may have missed