कोल्हान विश्वविद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू , राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि …
जमशेदपुर :- कोल्हान विश्वविद्यालय में इन दिनों छठे दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी चल रही है. बावजूद अभी समारोह की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है. समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. श्रीमती मुर्मू की ओर से समारोह में शामिल होने की सहमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में तैयारी और तेज कर दी गई है. लेकिन अभी तक राष्ट्रपति भवन की ओर से श्रीमती मुर्मू के आगमन की तिथि प्राप्त नहीं हुई है. इस वजह से समारोह की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ प्रभात कुमार पाणि ने बताया कि राष्ट्रपति भवन की ओर से जल्द ही तिथि मिलने की उम्मीद है. राष्ट्रपति के आगमन की तिथि प्राप्त होते ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.बता दें कि छठे दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकाय एवं पाठ्यक्रमों के कुल 38 टॉपर गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी शामिल होंगे. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू सम्मानित करेंगी. इनमें स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2019-21 के विभिन्न विषयों के 24 टॉपर विद्यार्थी शामिल है. वहीं एमबीए से एक, M.Ed से एक, B.Ed से एक, बीटेक से एक, बीडीएस से एक, एलएलबी से एक, बीएससी नर्सिंग से एक, स्नातक (यूजी) साइंस से एक, कॉमर्स से दो और वोकेशनल से एक, ह्यूमैनिटीज से एक, एक टॉपर विद्यार्थी, एक बेस्ट ग्रेजुएट को सम्मानित किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से टॉपर्स की सूची पहले पहले ही जारी कर दी गई है.