रामनवमी को लेकर शहर में किया गया फ्लैगमार्च, पुलिस अधिकारियों की ओर से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील
जमशेदपुर : रामनवमी पर विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखने और लोगों से शांतिपूर्वक पर्व को मनाने की अपील करने के क्रम में जमशेदपुर में गुरुवार को दिन के 2.30 बजे से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. सिटी एसपी के विजय शंकर के नेतृत्व में साकची सीसीआर परिसर से निकाले गये फ्लैगमार्च को पूरे शहर में घुमाने का काम किया गया. इस दौरान जरूरत के हिसाब से पुलिस की ओर से पैदल भी मार्च किया गया.
मानगो मुंशी मुहल्ला में पैदलमार्च
प्लैगमार्च के दौरान जब सिटी एसपी पूरी टीम के साथ मानगो मुंशी मुहल्ला पहुंचे तब वहां पर पैदल ही मार्च किया गया. इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की भी अपील पुलिस अधिकारियों की ओर से की गयी.
पूरे शहर में किया गया फ्लैगमार्च
फ्लैगमार्च की शुरूआत साकची से की गयी. इसके बाद सीतारामडेरा पुलिया, डिमना रोड, मानगो मुंशी मुहल्ला, आजादनगर, गोलमुरी, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, जुगसलाई, कदमा, सोनारी, परसुडीह आदि थाना क्षेत्रों में घुमाने का काम किया जायगा. फ्लैगमार्च में शहर के सभी थानेदारों के साथ-साथ सभी डीएसपी को भी शामिल हैं.