वर्कर्स कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से हस्तशिल्प प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जमशेदपुर: वर्कर्स कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के तरफ से एक हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभाग की शिक्षिका डॉ शिप्रा के माध्यम से किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष चंद्र दास ने प्रतियोगिता के आरंभ में बच्चों को उत्साहित विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि कौशल विभाग प्रोग्राम के अंतर्गत आर्ट एंड क्राफ्ट का अपना एक अलग महत्व होता है इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करके महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों में हस्त कौशल के प्रति रुझान उत्पन्न करेगा। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर सुमन कुमारी केमिस्ट्री विभाग की सहायक अध्यापिका प्रोफेसर सुनीता गुड़िया हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा डॉक्टर मोनीडीपा दास कॉमर्स विभाग की सहायक शिक्षिका शामिल हुई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में हस्त कौशल के प्रति रुझान तथा जागरूकता पैदा करना था। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता द्वितीय विजेता और तृतीय विजेता को घोषित किया गया ।