असलहा कारोबारी कमलजीत सिंह के बेटे सिमरपाल सिंह को उत्तरप्रदेश पुलिस ने बिष्टुपुर पुलिस की मदद से किया गिरफ्तार…
जमशेदपुर :- उत्तरप्रदेश पुलिस ने शनिवार को बिष्टुपुर पुलिस की मदद से छापेमारी कर शनिवार को असलहा कारोबारी कमलजीत सिंह के बेटे सिमरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. सिमरपाल पर कानपुर के कोहना थाना में धोखाधड़ी करने और अपहरण कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए गुरदीप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
असलहा कारोबारी का बेटा है सिमरपाल
सिमारपाल सिंह असलहा कारोबारी कमलजीत सिंह का बेटा है. कमलजीत की बिष्टुपुर चौक रीगल बिल्डिंग में बंदूक की दुकान है. गुरदीप सिंह ने कमलजीत और सिमरपाल के खिलाफ अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कमलजीत के कानपुर स्थित आवास में कुर्की भी हो चुकी है. सिमरपाल फरार चल रहा था जिसके बाद 3 मार्च 2023 को न्यायालय ने सिमरपाल की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. जमशेदपुर में उसके छुपे होने की सूचना मिलने पर यूपी पुलिस शहर पहुंची और सिमरपाल को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर कानपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई.