नाबालिक लड़कों को सड़क पर बाइक से स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, बाइक और ऑटो मे हुई जोरदार टक्कर , पैर कट कर हुआ अलग
चांडिल : नाबालिक लड़कों को सड़क पर बाइक से स्टंट दिखाना महंगा पड़ गया. सड़कों के दुरुस्त होने के बाद अमूमन नौजवानों और नाबालिग बच्चों को सड़क पर बाइक से स्टंट करते हुए देखा जाता है. कई बार स्टंट करने वाले बच्चे सड़क पर फिसल कर गिरते हैं और घायल होते हैं कई बार तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है. शुक्रवार को ऐसा ही एक घटना चांडिल में घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चांडिल के कुछ बाइकर्स डैम के नीचे पुल पर स्टंट दिखा रहे थे. इसी क्रम में सड़क पर आडी-तिरछी बाइक चलाने के दौरान एक युवक का बाइक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से टकराया.चांडिल डैम के नीचे पुल पर बाइक से स्टंट दिखा रहे युवक और ऑटो के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का एक पैर घुटना के नीचे कटकर पूरी तरह से अलग हो गया. दुर्घटना के बाद सड़क पर चारों ओर खून फैला हुआ था. उसी वक्त सड़क से गुजर रहे चांडिल निवासी मधु बनर्जी ने इसकी सूचना चांडिल अनुमंडल अस्पताल को दी और एंबुलेंस भेजने के लिए कहा. एंबुलेंस आने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. चांडिल में प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.