जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता लगी हाथ, डकैतों के अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना समेत 9 लोगों को किया गिरफ्तार

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डकैतों के अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे चोरी का सामान खरीदने वाले तीन सोनार शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना मुसाबनी के बदिया निवासी रहीम खान उर्फ बड़कू, झाड़ग्राम निवासी शेख नसीम उर्फ सोना, सरायकेला निवासी चंदू मुखी, पोटका निवासी अभिषेक डे उर्फ मिथुन, दीपांकर सेन उर्फ शेरा समेत चोरी के गहने खरीदने वाला सोनार सिदगोड़ा निवासी मनीष प्रसाद, अरुण नामता और राजा नामता शामिल है. आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 26 गोली, एक चाकू, 78 ग्राम गलाया सोना, लूट के गहने, 2.15,500 नकद के अलावा अन्य सामान बरामद किए है. इनकी गिरफ्तारी से एक साथ कुल 15 मामलों का उद्भेदन हुआ है.

Advertisements
Advertisements

झारखंड, बंगाल और ओडिशा में देते थे घटना को अंजाम

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मुख्य सरगना रहीम खान के खिलाफ झारखंड, बंगाल और ओडिशा के कई थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट और लूट जैसे कुल 19 मामले दर्ज है. इस खुलासे से कुल 15 मामलों का खुलासा हुआ है. एसएसपी ने बताया कि चार माह पूर्व ही आरोपियों द्वारा घाटशिला और उसके बाद पोटका में लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मुसाबनी के बदिया में छवि पुष्टि के घर 14 मार्च को डकैती की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आरोपी रहीम खान को पकड़ा. रहीम के पकड़ते हुए पुलिस ने अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की.

See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने कदमा में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, पर्यावरणीय स्थिरता की ओर एक कदम

झारखंड और अन्य राज्यों में देते थे घटना को अंजाम

एसएसपी ने बताया कि दीपांकर सेन उर्फ शेरा द्वारा घटनास्थल की रेकी की जाती थी फिर प्लान बनाकर अन्य लोग घटना को अंजाम देते थे. लूट के सामानों को मनोज प्रसाद को बेचा जाता था. मनोज उसे गलाकर अन्य दो लोगों को बेच देता था. इनसे जो रुपए आए थे उसे सभी आपस में बांट लिया करते थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed