हाथी ने ग्रामीण पर किया हमला, हालत नाजुक
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया इलाके में हाथी के हमले से बुधवार की आधी रात गांव के ही धानो हेंब्रम (32) गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद उसे इलाज के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धानो की जांच करने के बाद अस्पताल के डॉक्टर उसका ऑपरेशन कर रहे हैं. घटना के बाद परिवार के लोग भी एमजीएम अस्पताल में ही डेरा डाले हुये हैं.
मेला से लौटते समय किया हमला
गांव के लोगों ने बताया कि डुमरिया गांव के रहने वाले धानो हेंब्रम मेला देखने के लिये बुधवार की आधी रात को घर की तरफ पैदल ही लौट रहे थे. इस बीच ही रास्ते में हाथी ने हमला बोल दिया. घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को मिलने पर किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया गया.
बिमल बैठा पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी पाकर भाजपा नेता बिमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से बातचीत करके धानो का इलाज तत्काल शुरू करवाया है. साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि गर्मी में हाथियों का तांडव बढ़ जाता है. ऐसे में उनके लिये पानी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिये. साथ ही हाथी किसी गांव में नहीं घुस सके ऐसी भी व्यवस्था की जानी चाहिये.