नक्सलियों का तांडव जारी,आइईडी विस्फोट में ईचाहातु गांव निवासी कृष्णा पूर्ति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों का तांडव जारी है. जहां बुधवार को गोइलकेरा थाना अन्तर्गत बूबी ट्रैप आइईडी विस्फोट में ईचाहातु गांव निवासी कृष्णा पूर्ति (52 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में उसकी पत्नी नंदी पूर्ति (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई. यह आइईडी नक्सलियों के द्वारा पुलिस को उडा़ने के लिये लगाया था.उल्लेखनीय है कि ईचाहाचु गांव गोईलकेरा व चाईबासा मुख्य मार्ग पर स्थित है. ईचाहातु गांवs की उक्त दम्पत्ति बुधवार की अहले सुबह अपने घर से पैदल खेत में लगी फसल को देखने जा रही थे. तभी नक्सलियों द्वारा खेत में लगाया गया बूबी ट्रैप आइईडी की चपेट में आ गये और तेज विस्फोट होने के बाद घटनास्थल पर ही पति की मौत और पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई. मृतक व घायल पत्नी को ग्रामीणों के सहयोग से पास के अस्पताल ले जाया गया है.उल्लेखनीय है कि कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र अन्तर्गत गोईलकेरा व टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच निरंतर संघर्ष जारी है. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली पूरे जंगल को आइईडी विस्फोटक लगा पाट दिये हैं. हर बढ़ते कदम पर मौत की साया मंडराते रहती है. ऐसे आइईडी विस्फोट में अनेक ग्रामीणों, जंगली व पालतू जानवरों की मौत हो चुकी है. कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं. नक्सली पहले हीं व्याण जारी कर जंगल पहाड़ों पर नहीं जाने की अपील ग्रामीणों से कर रखी है. लेकिन पेट की भूख शांत करने के लिये ग्रामीणों के पास जंगल व उनका खेत ही मुख्य सहारा है. ऐसी स्थिति में ग्रामीण या तो भूखे मरेंगे या फिर नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आइईडी विस्फोट से मर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed