जमशेदपुर :- बिरसानगर पुलिस पर पिटाई कर पैर तोड़ने का लगा आरोप, अस्पताल में भर्ती…
जमशेदपुर :- एक ओर जहां जिला पुलिस लोगों के बीच कई कार्यक्रम कर अपनी छवि को अच्छा बनाना चाहती है वहीं कुछ पुलिस कर्मी की गलती से छवि धूमिल भी हो रही है. ताजा मामला बिरसानगर थाना का है जहां बिरसानगर पुलिस पर पिटाई कर पैर तोड़ने का आरोप लगा है. हुडको थीम पार्क के पास रहने वाले कमल मुखी ने पुलिस पर आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस ने कमल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टीएमएच भेजने की सलाह दी. जानकारी देते हुए कमल ने बताया कि वह जेएमएम का मंडल सह सचिव है. बीती रात 11 बजे बिरसानगर पुलिस घर आई और गाली गलौज करने लगी. इसी बीच पुलिस ने जाती सूचक शब्द का भी प्रयोग किया और पिटाई करने लगी. पिटाई से उसका दायां पैर टूट गया है. वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार का कहना है कि कमल पर दंगा का आरोप है इसके अलावा टेल्को थाना में भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है. इसी को लेकर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. वह पुलिस को देखकर भागने लगा. भागने के क्रम में वह गिर पड़ा जिससे उसका पैर टूट गया. इधर भाजपा नेता बिमल बैठा भी एमजीएम पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वे पीड़ित के परिजनों के साथ एसएसपी से मामले की शिकायत करने पहुंचे. एसएसपी ने कहा कि परिजन लिखित शिकायत करे वे त्वरित कार्रवाई करेंगे.