Adityapur: आदित्यपुर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे DIG अजय लिंडा! “कहा एक महीने के भीतर चोरी जैसे मामलों का करे उद्भेदन, देखें video…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आदित्यपुर थाना वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया.

Advertisements

वही निरीक्षण कार्यक्रम में पहुंचने पर डीआईजी के साथ सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश एसडीपीओ हरविंदर सिंह भी शामिल हैं जहां आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया.

video…

डीआईजी ने थाना प्रभारी समेत अधिकारियों को टारगेट देते हुए निर्देशित किया है कि 1 महीने के भीतर चोरी जैसे लंबित कांडों का उद्भेदन करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करें.

बता दे निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने वर्दी संबंधित जारी दिशा-नर्देशों के शत-प्रतिशत पालन किए जाने का निर्देश पुलिस जवानों को दिया इस मौके पर डीआईजी ने 2 साल से अधिक समय से जमे एएसआई रैंक के पदाधिकारियों को बदलने का निर्देश दिया.

बाईट –

1.

2.

3.

 

अजय लिंडा (डीआईजी – कोल्हान)

See also  परसुडीह में मामा के घर युवक की हत्या, शरीर के कई जगहों से निकल रहा था खून

Thanks for your Feedback!

You may have missed