दो गांव के 2 विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी, गांव के दर्जनों घरों में अंधेरा, लोगों में आक्रोश
चक्रधरपुर : चोरों ने एक बार फिर एक ही रात में 2 गांव के 2 विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर एक पुलिस को खुली चुनौती दे दिया है जिससे 2 गांव में दर्जनों घरों में अंधेरा छा गया. यह घटना के बाद बिजली विभाग भी अचंभित हैं. बता दें कि 8 जनवरी के रात को भी चोरों ने रामड़ा में ही 5 गांव में 16 केवी का 5 ट्रांसफार्मर की चोरी की घटना घट चुकी है. इस संबंध में बिजली विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया था लेकिन पुलिस अभी उस मामले की जांच ही कर रही है कि चोरों ने एक बार फिर दो ट्रांसफार्मर चोरी करके पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर प्रखंड के हथिया पंचायत के रामड़ा गांव में मंगलवार की रात रामड़ा साईं और चिटका साईं में दो ट्रांसफार्मर की चोरी कर फरार हो गए. घटना की सूचना बुधवार को ग्रामीणों को होने के बाद इसकी जानकारी बिजली दी हैं. इधर ट्रांसफार्मर चोरी होने से दोनों गांवों में पूरी तरह अंधेरा पसर गया है. समाचार लिखे जाने तक अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश हैं. हालांकि अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि कितना केवी का ट्रांसफार्मर था.
ट्रांसफार्मर चोरी होने की सूचना मिली है जांच चल रही है मामला दर्ज होगा: एसडीओ
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार निराला ने बताया कि ट्रांसफार्मर की चोरी होने की सूचना मिली है इसकी जांच चल रही है. कनिया अभियंता को मामले की जांच कर मामला दर्ज करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चोरी हुई है लेकिन अब तक चोर नहीं पकड़ाया। अब ग्रामीण को भी जागरूक होना पड़ेगा ताकि इस तरह चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जा सके.