गायत्री परिवार के युवाओं ने बसंत पर्व मनाया
जमशेदपुर(संवाददाता ):- दिनांक 26 जनवरी 2023 को गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल द्वारा वसंत पंचमी के दिन वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्मदिवस बड़ी धूम धाम से गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में मनाया गया। प्रातः 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडोत्तोलन में सम्मानित अतिथि के रूप में गुरुजी के साथ टाटानगर का अश्वमेध यज्ञ के संचालक रहे श्री बशिष्ठ नारायण तिवारी जी, डॉ लाल साहब सिंह, श्री एस एन कालिंदी जी ने सामूहिक रूप से झंडोत्तलन किया । उसके पश्चात सामूहिक प्रार्थना ,जप के बाद 5 कुंडीय यज्ञ शाला में हवन यज्ञ के माध्यम से बड़ी संख्या में भाई बहनों ने सबके लिए सद्बुद्धि सबका उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आहुति यज्ञ भगवान को समर्पित किये ।साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह , बारीडीह बस्ती तथा मून सिटी मानगो के गायत्री मंदिर में भी पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया ।सभी जगह हवन यज्ञ के पश्चात भाई बहनों ने पूज्य गुरु चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूज्य गुरुदेव के पथ का अनुशरण करने एवं घर घर गायत्री एवं यज्ञ को पहुंचाने का संकल्प लिया गया । साथ ही साथ वर्ष 2023 में किये जाने वाले कार्यक्रमों का संकल्प लिया ।
इस आयोजन को सफल बनाने में श्री जितेंद्र कुमार सचान,प्रशान्त कालिंदी, संतोष श्रीवास्तव,के पी मालाकार, पुष्पेंद्र कुमार,सरोज कुमार,शंकर कुमार, प्रियरंजन कुमार , श्रीमती रेखा शर्मा,मंजू मोदी,सशि प्रभा वर्मा,रुबी शर्मा, चिंतामणि देवी, शांति देवी, रछन्दा, पुतूल देवी का सराहनीय योगदान रहा ।