बसंत पंचमीः पूरे नोखा में पूजी गई विद्या, ज्ञान व वाणी की अधिष्ठात्री मां सरस्वती देवी
नोखा /रोहतास (अभय कुमार मिश्रा ):-ज्ञान की देवी मां सरस्वती का अवतरण दिवस वसंत पंचमी का पर्व मां शारदे क्लब थाना मोड़ नोखा में धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों मे मां सरस्वती का पूजन किया गया । वसंत पचमी पर सुबह से पंडालों में लोगों भीड़ लगी रही। पंडाल में सुबह से भक्तों का ताता लगा रहा। इसके अलावा माँ शारदे क्लब की ओर से हवन किया गया। स्कूलों में भी ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा की गई। इसके अलावा पंडित राम गोपाल पाण्डेय ने बताया कि इस बदलती परिस्थिति में नई पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करने के लिए विद्यारंभ संस्कार एक सुअवसर है। इसके लिए विद्या और वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती जी का अवतरण दिवस वसंत पंचमी शुभ मुहूर्त है। बसंत पंचमी के दिन विद्यारंभ संस्कार हमारी वैदिक परंपरा है। इस दिन किया गया हवन पूजन, विद्या का आरंभ जीवन में स्थाई विद्या बुद्धि प्रदान करता है एवं मेघा शक्ति का विकास प्रखर करता है।
मां शारदे क्लब के सारे कार्यकर्ता ने माँ की भक्ति मे अहम भूमिका निभाई जिसमे विकास कुमार,अजय कुमार,लक्ष्मण कुमार टमाटर,विनोद कुमार,विशाल कुमार, अंतु कुमार ,मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार,आकाश कुमार ,प्रकाश कुमार ,गोलू कुमार,अनु कुमार, सुनील कुमार, अनु कुमार,रौनक कुमार,राम जी ,आशुतोष पाण्डेय और क्लब के बहुत से सारे लोग शामिल थे ।