जुगसलाई में दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर परिषद और यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक भी जब्त
जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत जुगसलाई बाजार में लगातार जाम की समस्या आम होती जा रही थी. इसे ध्यान में रखते हुए जुगसलाई नगर परिषद और जुगसलाई यातायात पुलिस के द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाकर वैसे लोगों पर नकेल कसने का प्रयास किया जा रहा है. वैसे दुकानदार जो दुकान के बाहर सामान रखकर सड़क पर अतिक्रमण किए हुए है उनके खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की गई वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन हो जाने के बावजूद खरीद बिक्री और स्टॉक रखे दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक बड़े पैमाने पर बरामद किया गया और दुकानदार से फाइन वसूला गया. जानकारी देते हुए जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि लगातार अभियान चलाकर सड़क पर अतिक्रमण किए दुकानदारों से फाइंन वसूला जा रहा है साथ ही साथ नहीं सुनने पर उनके सामानों को जप्त किया जा रहा है इतना ही नहीं सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बावजूद दुकानदार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं जिस पर छापेमारी करते हुए बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक भी बरामद किया गया.