चांडिल के शहरबेड़ा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

Advertisements

Advertisements

सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 पर शहरबेड़ा के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय कैलाश गोप के रूप में हुई है. मृतक मूल रूप से नीमडीह का रहने वाला था पर फिलहाल वह भालूबासा में रह रहा था. वह मोबाइल शोरूम में सेल्स का काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार मकर की छुट्टी में वह अपने घर नीमडीह गया हुआ था. आज वह अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए आ रहा था तभी शहरबेड़ा के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट ने ले लिया. घायल अवस्था में ही उसे पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
Advertisements

