नई दिल्ली में आयोजित हुआ एमएचएम समिट 2023, मुक्ति मिशन की संस्थापिका रश्मि साहा, निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार एवं द वाइस ऑफ चेंज कैंपेन की अनुष्का घिरिया ने किया झारखंड का प्रतिनिधित्व

0
Advertisements
Advertisements

— पद्मश्री साई दामोदरन जी के मार्गदर्शन में 11 एवं 12 जनवरी 2023 को भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुआ तीसरा एमएचएम समिट
— सम्मेलन के दौरान जेंडर समानता शिक्षा, सस्टेनेबल मेंस्ट्रूएशन हेतु रियूजेबल पैड एवं मेंस्ट्रुअल कप के उपयोग को बढ़ावा देने पर रहा विशेष जोर।
— रांची के “द वाइस ऑफ चेंज कैंपेन” को “मिशन बबुनिया” के लिए मिला एमएचएम चैंपियन अवार्ड

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):– पद्मश्री साई दामोदरन जी के मार्गदर्शन में 11 एवं 12 जनवरी 2023 को भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित नई दिल्ली सम्मेलन केंद्र में तीसरे एमएचएम समिट 2023 ( माहवारी स्वच्छता प्रबंधन सम्मेलन ) का आयोजन किया गया। तमिलनाडु की संस्था ग्रामालय के द्वारा आयोजित सम्मेलन में देशभर में माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु कार्य कर रहे लगभग 250 कार्यकर्ताओं और संगठनों ने भाग लिया।

सम्मेलन के दौरान माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की दिशा में देश भर के अलग अलग हिस्सों में किए जा रहे कार्यों व बेस्ट प्रैक्टिसेज के बारे में संगठन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टर्स, विशेषज्ञों, मीडिया विशेषज्ञों व अन्य ने विस्तार से चर्चा की। सम्मेलन के दौरान जेंडर समानता पर शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ सस्टेनेबल मेंस्ट्रूएशन हेतु रियूजेबल पैड एवं मेंस्ट्रुअल कप के उपयोग को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।

सम्मेलन में झारखंड का प्रतिनिधित्व मुक्ति मिशन की संस्थापिका रश्मि साहा, निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार एवं द वाइस ऑफ चेंज कैंपेन की अनुष्का घिरिया ने किया। सम्मेलन के दौरान सभी ने झारखंड में माहवारी स्वच्छता के साथ मेंटल हेल्थ, बालक- बालिका समानता व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते अभियानों के बारे में देश भर से आए प्रतिभागियों से चर्चा की। रांची के गेतलसुद इलाके में युवा स्वयंसेवकों के सक्रिय भागीदारी से संचालित “मिशन बबुनिया” व “एक पैड एक पैड” निश्चय अभियान के लिए “द वाइस ऑफ चेंज कैंपेन” को एमएचएम चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed