कीनन में झारखंड और सर्विसेज के बीच रणजी मैच शुरु, इशान किशन बने मुख्य आकर्षण का केंद्र
जमशेदपुर: कीनन स्टेडियम में झारखंड और सर्विसेज के बीच रणजी मैच मंगलवार से शुरू हुआ। सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। खबर लिखे जाने तक सर्विसेज ने 63 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बना लिया है। सर्विसेज के बल्लेबाज सुफियान आलम ने 58 और राहुल सिंह 60 रनों की पारी खेली। झारखंड के अनुकूल राय ने 2, राहुल शुक्ला, सुशांत मिश्रा और विनायक विक्रम ने एक – एक विकेट लिया। सहबाज नदीम को एक भी विकेट नहीं मिला। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज इशान किशन मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्हें देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ कीनन स्टेडियम में जुटी है। वे झारखंड की ओर से खेल रहे हैं।
कैच लेते हुए चोटिल हुए सौरभ तिवारी
फील्डिंग करने के दौरान झारखंड रणजी टीम के खब्बू बल्लेबाज सौरभ तिवारी चोटिल हो गए। सर्विसेज के बल्लेबाज राहुल सिंह का कैच लेने के दौरान उनकी उंगली उंगली में चोट लग गई। चोट लगने के बाद उन्हें एक्सरे के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिल्हाल वे फील्डिंग नहीं कर रहे हैं।