टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर ट्रेलर ने इनोवा गाड़ी को मार कर उड़ा दिए परखच्चे

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-सरायकेला खरसावा आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा कैंटर मुख्य मार्ग के समीप एक टेलर गाड़ी संख्या NL 01 AB 0733 ने कदमा टोल ब्रिज से होते हुए आ रही इनोवा गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी जिसे इनोवा क्रिस्टा गाड़ी संख्या JH 05 BG 0009 की परखच्चे उड़ा दिए गाड़ी सवारों को कोई क्षति नहीं पहुंची बताया जा रहा है कि सुबह मांगो हॉस्पिटल से ऑपरेशन कर लौट रहे डॉक्टर के गाड़ी को टिलर ने जोरदार टक्कर मारी टेलर के मालिक जमशेदपुर साकची के रहने वाले हैं जिससे इनोवा कार में बैठे व्यक्तियों ने ड्राइवर को तुरंत थाने ले जाकर लिखित शिकायत कर मुआवजे की मांग की है वही आदित्यपुर थाना प्रभारी ने कहा है टेलर को अपने कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही करेंगे ।

Advertisements
See also  सोनारी उपकार संघ परिसर में संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में नारी शक्तियों को मिला सम्मान...

Thanks for your Feedback!

You may have missed