नाबार्ड द्वारा सरायकेला खरसावां जिले हेतु वर्ष 2023-24 के लिए बनाए गए संभाव्यता युक्त ऋण योजना (Potential Linked Credit Plan ) का अनावरण

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां: DCC मीटिंग के दौरान नाबार्ड द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तैयार किए गए जिला संभाव्यता युक्त ऋण योजना अर्थात पीएलपी का विमोचन प्रवीण गगराई , उप विकास आयुक्त सरायकेला खरसावां द्वारा किया गया. ज्ञात हो नाबार्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष जिला स्तर पर प्राथमिक क्षेत्र मे ऋण प्रवाह का आंकलन पीएलपी के द्वारा किया जाता है जिसके आधार पर एलडीएम कार्यालय द्वारा सम्बंधित वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक ऋण योजना जारी कर क्षेत्र, उप-क्षेत्र एवं प्रखंडवार जिले के लिए ऋण प्रवाह का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है ! सिद्धार्थ शंकर, जिला विकास प्रबंधक ने बताया कि 2023-24 के लिए पीएलपी द्वारा प्राथमिक क्षेत्र मे रुपए 1649.80 करोड़ के ऋण प्रवाह के अनुमान का आकलन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से फसल उत्पादन, रखरखाव और विपणन के अंतर्गत रुपए 210 करोड़, कृषि सावधि ऋण रुपए 213 करोड़, कृषि सम्बंधित आधारभूत संरचनाए और अनुषंगी गतिविधियां रुपए 19 करोड़, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्द्योग रुपए 1000 करोड़, शिक्षा ऋण रुपए 23 करोड़, आवास ऋण रुपए 59 करोड़ शामिल हैं! ज्ञात हो वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान जिले मे प्राथमिक क्षेत्र के लिए रुपए 1276 करोड़ का ऋण प्रवाह हुआ था. उप विकास आयुक्त , सरायकेला खरसावां ने सितम्बर तिमाही 2022 मे बैंकों द्वारा जिले मे क्षेत्र तथा उपक्षेत्र वार उपलब्ध करवाए गए ऋण कि प्रगति का जायजा लेते हुए प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत कृषि और कृषि आधारित उप-क्षेत्रों मे किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि उपकरण सावधि ऋण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड, पशुपालन ऋण इत्यादि के माध्यम से ऋण प्रवाह को बढ़ाए जाने कि आवश्यता पर बल दिया. मीटिंग के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष, आरबीआई के पदाधिकारी, जिले के एलडीएम, डीएओ, जीएम डीआईसी, डीपीएम जेएसएलपीएस समेत विभिन्न बैंकों के जिला संयोजक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed