18 दिसम्बर को बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा गाँव आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

0
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- आगामी 18 दिसम्बर को बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा । भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामीके प्रयास से बहरागोड़ा तथा चाकुलिया प्रखंड में अबतक 26 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो चुका है । इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों मरीजों का इलाज हुआ है । स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन हेतु आज खंडामौदा पंचायत परिसर में मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा की अध्यक्षता में पंचायत के प्रबुद्ध नागरिकों तथा युवाओं की एक बैठक सम्पन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर तथा आसपास के अनुभवी चिकित्सकों के अनुभवी चिकित्सकों के मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा । शिविर में डाॅक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा । बैठक को किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री बत्स घोष , एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महादेव बैठा, जिला महामंत्री राखोहरी मुखी,वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन गिरि, हरिपद पाल, रतिकान्त सीट, शिवशंकर माईती, चन्द्र शेखर आचार्य, भगवान माईती, संजय राणा तथा सुभाष साव ने संबोधित किया । इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से गोपाल चंद्र बेहरा, संजय राणा, प्रदीप बेसरा, गोपबंधु कामिला, तुषार नायक, भास्कर बारीक, मोतीलाल महापात्र, रूपेश सिंह, मृणाल कांति भूइं एवं यादव पात्र आदि उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed