मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 48 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
बहरागोड़ा:- मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की एंटिनेटल चेकअप कर जरूरी दवा दी गई। कैंप में सी एच ओ सरस्वती महंतो, ए एन एम रीता महतो तथा हेमवती महतो ने कुल 48 गर्भवतियों का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, एच आई वी भी करवाती गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुपर्णा नायक ने इन्हें जरूरी सलाह भी दिए।तथा सभी गर्भवतियों को गर्भकाल के दौरान पोषण से संबधित जानकारी भी दी गई। मौके पर चिन्मय नायक, मीरा मंडल, हिमांशु महतो, प्रशांत मंडल, बासुदेव साव,सहिया नुहा मुर्मू, शांति मंडल,गंगा पातर,कृष्णा भोल, स्वप्ना बाला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।