जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के वोकेशनल विभाग के बच्चों द्वारा बनाया गया के को-कुरिकुलर ऐक्टिविटी क्लब
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के वोकेशनल विभाग के बच्चों द्वारा के को-कुरिकुलर ऐक्टिविटी क्लब बनाया गया। इस क्लब का मकसद महाविद्यालय परिसर में खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक कार्यक्रम इत्यादि में भाग लेकर बच्चों को कैंपस से जोड़ना है। कोवीड के बाद बच्चों का कैंपस से जुड़ाव थोड़ा कम हो गया है। इसको ध्यान में रखते हुए बच्चों ने महाविधालय के प्राचार्य से प्रेरित होकर इस क्लब का निर्माण किया। आज महाविद्यालय के ओडियो विजुअल हाल में क्लब का टी-शर्ट लौंच किया गया। यह टी-शर्ट क्लब के बच्चों को एक अलग पहचान देगा। बच्चे प्रत्येक शनिवार को इस परिधान में आएंगे और कुछ ऐक्टिविटी परिसर में आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की एवं बच्चों को विश्वास दिलाया की उनके साथ खड़े रहेंगे और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल और बेहतर बनाने के लिए सभी का योगदान आवश्यक है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.पी. महालिक, सहायक प्राध्यापक सुभाष चन्द्र दास, विवेक कुमार सिंह, कशिश कुमार, वोकेशनल विभाग के छात्र-छात्राएं इत्यादि उपस्थित थे।