जमशेदपुर कुलदेव जैसे कलाकार विरले ही मिलते हैं श्याम कुमार वरिष्ठ रंगकर्मी

Advertisements

Advertisements

वरिष्ठ रंगकर्मी कुलदेव महतो की स्मृति में आदित्यपुर में शोक सभा आयोजित
जमशेदपुर/आदित्यपुर : वरिष्ठ रंगकर्मी कुलदेव महतो की स्मृति में आज गुरुवार 10 नवम्बर को आदित्यपुर स्थित साईं गुरुकुल ट्रस्ट के हॉल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कलाजगत से जुड़े लोगों ने कुलदेव के कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्हें एक बहुमुखी प्रतिभा का धनी कलाकार की संज्ञा दी और कहा गया कि उन जैसे कलाकार की कमी कलाजगत को खलेगी. उनके साथ काम कर चुके वरिष्ठ रंगकर्मी श्याम कुमार ने कहा कि कुलदेव अपने आप में एक सम्पूर्ण कलाकार थे, जिन्होंने जमशेदपुर में रंगकर्म को एक नया आयाम दिया. शोक सभा में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी श्याम कुमार ने कहा कि कुलदेव जैसे कलाकार विरले ही मिलते हैं. वे वन मैन आर्मी थे. संगीत, रूप-सज्जा और अभिनय, सभी में उन्हें महारत हासिल थी. उनकी कॉमेडी टाइमिंग भी शानदार थी. वे हर तरह के पात्र में खुद को ढाल लेते थे. यह उनकी खासियत थी.