जमशेदपुर : 2 वर्षों के बाद बड़े की जोर शोर से गुरु नानक देव जी के जयंती के आयोजन को किया जा रहा है। कल शहर के सभी दुरुद्वारो में अटूट लंगर का आयोजन किया जाना है. इसी क्रम में सिद्धगोड़ा बागान एरिया रोड 8 के पास के लोगों ने सेवा देकर अटूट लंगर के लिए रोटियां तैयार कर रहे है।
सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के जयंती के अवसर पर एक प्रथा रही है गुरुद्वारों में लंगर हैं की इस लगर में सिख समुदाय के लोग अपने अपने घरों सेवादार रोटियां बना रहे हैं जो कल के
लंगर में प्रसाद स्वरूप लोगों के बीच बांटा जाएगा. जिसे लोग श्रद्धा पूर्वक ग्रहण करते हैं. कल लगभग शहर के सभी गुरुद्वारों को मिलाकर एक लाख से ज्यादा लोगों के लंगर खाने का अनुमान है. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.