आजादी के 75वें साल के अवसर पर दिल्ली से जमशेदपुर पहुंचे राइडर्स, हुआ स्वागत, 75 राइडर, 75 दिन में 75 शहर की करेंगे सैर

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-फ्रीडम मोटो राइट के तहत 9 सितंबर 2022 को गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया था जिसका आगमन आज जमशेदपुर में हुआ जिस राइड में करीब 75 राइडर राइड कर रहे थे । इस मौके पर उनका स्वागत जोड़ी राइडर के सदस्यों द्वारा शानदार तरीके से माथे पर तिलक लगाकर फूलों की वर्षा कर मुंह मीठा कराया गया।
स्वागत करने जमशेदपुर के रॉयल किंग मोटरसाइकिल क्लब के सदस्य भी वहां मौजूद थे।
यह राइड आजादी के 75वें साल को मध्य नजर रखते हुए शुरू की गई है जिसमें 75 राइडर 75 दिनों के लिए 75 सिटी का सैर करेंगे। यह राइड दिल्ली से शुरू होकर लेह लद्दाख हिमाचल उत्तर प्रदेश बिहार सिक्किम नॉर्थ ईस्ट म्यांमार बॉर्डर तक होते हुए आज जमशेदपुर पहुंची कल सुबह यह राइड भुवनेश्वर होते हुए कन्याकुमारी तक और वहां से गोवा से गुजरात होते हुए 75 दिनों के बाद दिल्ली में इसका समापन होगा।
इस राइड में विशेषकर महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
राइड जमशेदपुर आगमन के बाद जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आई जहां टाटा स्टील के पदाधिकारियों द्वारा इनका स्वागत किया गया वहां से यह राइडर्स रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस भी गए और वहां पर भी उन्होंने भ्रमण किया । सभी सदस्य कल सुबह 6:30 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे।

Advertisements
Advertisements
See also  कपाली में रंगदारी के लिए मोबाइल दुकानदार पर फायरिंग

Thanks for your Feedback!

You may have missed