18 अक्टूबर 2022 को जिले के 03 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र के 06 वार्ड में ‘आपकी योजना ,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लगाए जाएंगे शिविर

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला-खरसावां: राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी जिलों में पहले चरण के तहत 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर एवं दूसरे चरण के तहत 1 नवंबर से 14 नवंबर तक ‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरायकेला खरसावां जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा समय-समय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों और नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को पंचायत शिविर के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दी जा सके। उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार कल दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को 03 प्रखंडों के 03 पंचायत एवं सरायकेला,आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटानगर स्टेशन के डायरेक्टर 30 सितंबर को होंगे रिटायर, दो दिनों पूर्व ही दे दी गई विदाई

Thanks for your Feedback!

You may have missed