राँची में होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार के लिए बुलाई जाएगी उच्च स्तरीय बैठक
जमशेदपुर: झारखंड नगर निकाय समन्वय संघर्ष समिति के तत्वावधान में रवीन्द्र नाथ चौबे, सरदार शैलेन्द्र सिंह और सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कदमा स्थित उनके आवासीय कार्यालय पर मिला, जिसमें झारखंड नगर निकाय संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले जुगसलाई रेंट पेयर्स एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक संघ और मानगो रेसीडेंशियल फ्लैट एसोशिएशन के क्रियाशील सदस्य शामिल थे,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तीनों निकायों के प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार द्वारा नगर विकास विभाग के प्रभारी मंत्री द्वारा विधानसभा में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स के बढ़ोतरी पर पुनर्विचार करने के आश्वासन को याद दिलाया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त दिया कि हर हाल में बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स वापस होगा। और इसके लिए सरकार ने कार्य शुरू कर दी है। इसी क्रम में एक उच्च स्तरीय बैठक रांची में 13 अक्टूबर को रखी गई थी, जो नहीं हो पायी है इसलिए मंत्री महोदय ने उस बैठक को नगर विकास विभाग के सचिव विनय चौबे से सबके समक्ष बातचीत कर फिर से दिनांक 20 अक्टूबर को रीसेड्युल करने की बात की और उस बैठक में तीनों नगर निकाय के दो दो प्रतिनिधियों को भी बुलाए जाने को निर्देश दिया और कहा कि हर हालत में बढ़ा हुआ टैक्स पर रोक लगाई जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में जुगसलाई से जोगी मिश्रा रामाकांत शर्मा अजय पांडे दिलीप गुप्ता ,देवकृष्ण दुबे ,मनोज साहू ,बंटी सिंह ,उमा परिहार ,बुलेट तिवारी ,अशोक मित्तल, शिवकुमार मानगो से आर पी सैनी , सतनाम सिंह ,ताहिर हुसैन, उमाशंकर सिन्हा , एवं आदित्यपुर से रामचंद्र पासवान उमेश कुमार दुबे शिव शंकर मिश्रा जवाहर लाल सिंह आदि शामिल थे।