गम्हरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार
सरायकेला- खरसावां (अभय कुमार मिश्रा):– सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने उड़ीसा के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो मोबाइल और अलग-अलग कंपनियों के 45 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी का नाम रश्मि रंजन बेज बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने बताया कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के मोती नगर निवासी कुंदन कुमार तिवारी ने अज्ञात के विरुद्ध अपनी मां का एटीएम बदलकर पैसे निकासी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि तत्काल थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तफ्तीश शुरू किया. जिसके अनुसंधान के क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने के क्रम में उसके पॉकेट से 45 एटीएम एवं दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में युवक ने उड़ीसा, बंगाल एवं झारखंड के कई जगहों से एटीएम बदलकर पैसे निकासी करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि युवक को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा ताकि अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके.