पाठशाला दर्शन यात्रा का चौथा कार्यक्रम हलदीपोखर स्थित गिरि भारती हाई स्कूल में किया गया आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : पाठशाला दर्शन यात्रा का चौथा कार्यक्रम हलदीपोखर स्थित गिरि भारती हाई स्कूल में मेराकी ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व कोल्हान डी.आ.जी  राजीव रंजन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements

पूर्व डी.आई.जी राजीव रंजन सिंह ने बच्चो को अपने इस पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम के उद्देश से अवगत कराया,साथ ही प्रधानाध्यापिका से स्कूल की मौजूदा स्थिति का हाल भी जाना। जिससे उन्हें पता लगा कि पुस्तकालय का रख रखाव सुचारू नही है, जिससे उन्होंने स्कूल प्रबंधक और शिक्षकों को सुझाव दिया की सामान्य ज्ञान के विकास के लिए प्रतिदिन बच्चो को अखबार पढ़ने की आदत डलाई जाए। स्कूल के बच्चो को करियर काउंसलिंग भी करायी जाये, जिससे करियर के क्षेत्र में सहायता मिले। पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल एवं समाजसेवी मनोज कुमार सरदार ने पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम की सराहना किया।

मौके पर  समाजसेवी मनोज कुमार सरदार,पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल,गिरि भारती हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका  सुनंदा हंसदा, मेराकी ट्रस्ट की  रीता पात्रों एवं ट्रस्ट के सदस्य,स्कूल के छात्र छात्राएं और पत्रकार बंधुगण उपस्थित थे।

See also  AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका, वोडाफोन आइडिया की मुश्किलें बढ़ीं, शेयरों में बड़ी गिरावट

Thanks for your Feedback!

You may have missed