समाजिक संस्थान सुंदरम् द्वारा मानगो बैकुंठ नगर में बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच सहायता समाग्री वितरण
जमशेदपुर: गुरुवार को समाजिक संस्थान सुंदरम् के सदस्यों द्वारा मानगो बैकुंठ नगर नदी किनारे के बाढ़ प्रभावित परिवारों को मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल विद्यालय वं जमशेदपुर के अन्य दानदाताओं द्वारा प्राप्त कपड़े,कोपी किताब -पेसिल, खाने- खेलने की समाग्री वितरण किया गया। जिनके घर बाढ़ से प्रभावित होकर टुट गए उनको जल्द से जल्द 1100 रुपए सहायता राशि देने का आश्वासन समाजिक संस्थान सुंदरम् द्वारा दिया जिसके लिए स्थानीय युवा नेता प्रेम दिक्षित वं रानी सिंह ने नामांकन सूची तैयार किया।
सामाजिक संस्थान सुंदरम् के सदस्यों ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बाढ़ प्रभावित परिवारों के मदद के लिए आगे आने की अपील किया था जिसे मानगो विवेकानंद इंटरनेशनल विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया आपको बता दें कि पहले भी जब बिहार में बाढ़ आई थी तब भी लगभग 200 परिवारों के लिए विवेकानंद विद्यालय से सहायता बिहार गया था।
मौके पर सामाजिक संस्थान सुंदरम् अध्यक्ष मोहम्मद ताजदार आलम, उपाध्यक्ष उल्लीयस अली वारसी, के पी रवि, प्रेम दिक्षित, गीता कुमारी, रानी सिंह, उमर फारूक, उस्मान गानी, सागर कालरा सहित संस्थान के अन्य सम्मानित सदस्य वं स्थानीय लोग उपस्थित रहें।