रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ने प्ले स्कूल के बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर गांव पलासबनी के रोटरी विविध सेवा केंद्र में प्ले स्कूल के बच्चों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया साथ ही झंडा फहराया गया और बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर भी प्रस्तुति दी। रोटेरियन केटी बथेना की अध्यक्षता में पूरी टीम के साथ ये कार्यक्रम किया गया ।
उपस्थित सभी बच्चों एवं सदस्यों में मिठाई एवं अल्पाहार का वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष रोटेरियन सतनाम कपुला,सचिव रोटेरियन एमएल चावला, रोटेरियन पीपी केटी बथेना, रोटेरियन एमएल अग्रवाल, रोटेरियन पीपी डॉ एनसी सिंघल, रोटेरियन डॉ रश्ने टाटा, पीपी रोटेरियन कैटी गब्बा, रोटेरियन मंजू सिंह, रोटेरियन आशा सिंह, रोटेरियन अरुण रायसुराना और उनकी पत्नी मीनू रायसुराना और रोटेरियन रश्मि गोंडल को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।