इंटरनेशनल क्वालिटी अवॉर्ड मिलने पर लोगों ने दी बधाई

0
Advertisements
Advertisements

दावथ: गाँव कस्बों में भी रहकर अपने कार्य के प्रति समर्पित लग्न और दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत एक अमेरिकी संस्था लिमरा द्वारा दावथ निवासी राजू पाठक को  अंतरास्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड के लिए चयन किया है, इस सम्बंध में विशेष जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरे विश्व मे एक अमेरिकी लिमरा संस्था जो 1960,से ही लगभग सभी देशों की,इंश्योरेंस कम्पनियों और उसमें कार्यरत एडवाइजर पर नजर रखती है जो लोग लिमरा के मापदंडों पर खरा उतरते है, जैसे ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करना, लोगों को हिसाब से उनके जरूरत के मुताबिक इंश्योरेंस देना, क्रॉस मार्केटिंग से बचना लोगों को वास्तविक इंश्योरेंस के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना चाहे टर्म प्लान हो हेल्थ इंश्योरेंस हो या कम आय वालों के प्रति गाँवो में लोगों को इंश्योरेंस के प्रति जागरूक करना हो, साथ ही नब्बे प्रतिशत से ऊपर पिछले ग्राहकों को संतुष्ट करने के बाद रिनुअल कम्पनी में विश्वास बनाये रखने के साथ लगातार बिजनेस में निरंतर बृद्धि बरकरार रखने पर लिमरा के द्वारा अंतरास्ट्रीय क्वालिटी अवॉर्ड के चयन अमेरिका में बैठे लोग चयन करते है जिसके बाद यह सम्मान लिमरा के द्वारा दिया जाता है, इसके लिए राजू पाठक ने लिमरा के चेयरमैन जेसन बॉक्सटन के प्रति आभार व्यक्त किया,  वहीँ इस सम्मान मिलने पर,अटल पांडेय, प्रखंड के शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजित तिवारी ,पत्रकार राजेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, सुनील कुमार, चारोधाम मिश्रा, रामनिवास भगत, शिक्षक वीरबहादुर, पंकज तिवारी, शानू खान, महेंद्र प्रसाद,जितेंद्र वर्मा ने बधाई दी है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed