ग्राम सभाओं में भुगतान हेतु पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत गेटवे एप संचालित
सुलतानपुर: जिले के पंचायती राज विभाग के मुखिया आर के भारती ने बताया कि पंचायती राज विभाग में बेहतर व पारदर्शी तरीके से भुगतान हेतु पंचायती राज निदेशालय द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों की ग्राम सभाओं में भुगतान हेतु panchayat gateway aap विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था सर्वप्रथम प्रदेश के आगरा मण्डल के 5 जिलों में यह व्यवस्था लागू की गई , जिसके सफल क्रियान्वयन के बाद पूरे प्रदेश में इस एप को संचालित करने का निर्णय लिया गया है ।
डीपीआरओ आर के भारती ने बताया कि ग्राम पंचायत संबंधी जो भी भुगतान ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा होगा संबंधित ग्राम सभा के पंचायत सचिवालय से इसी एप से किया जाएगा। भुगतान की जानकारी/ सूचना एप के माध्यम से निदेशालय और जिले के पंचायती राज विभाग को प्राप्त हो जाएगी। डीपीआओ ने जिले के संबंधित ग्राम सभाओं के प्रधान एवं सचिवों को एप के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश दिये हैं।