दो ग्राम पंचायतों के बीच फँसा खड़ंजा निर्माण, दोनों पंचायत के प्रधान अपने सीमा क्षेत्र से बाहर होने की कर रहे बात
एटा/मिरहची: कस्बा मिरहची के एटा रोड़ पर स्थित डीके पब्लिक एकेडमी के प्रबंधक विनय कुमार गुप्ता ने विकास खण्ड़ अधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि डीके पब्लिक एकेडमी एटा रोड़ पर एचपी पैट्रोल पम्प के सामने 2016 से विधिवत चल रहा है।
मैन रोड से 300 मीटर लंबा 12 फुट चौडा कच्चा रोड है, जिस ओर खड़ंजा करबाने के लिए कई बार मिरहची प्रधान से कहा तो उन्होंने वह क्षेत्र अपनी सीमा में न होने के चलते निर्माण कराने से मना कर दिया। इसके बाद इस संदर्भ में जिन्हैरा प्रधान से कहा तो उन्होंने भी मिरहची प्रधान की तरह बहाने बनाते हुए निर्माण स्थल अपने कार्यक्षेत्र में न होने का बहाना बना दिया। इसी के चलते विद्यालय प्रबंधन ने बीडियो से जल्द ही खड़ंजा करने की मांग की है।
जिससे विद्यालय आने बाले छात्रों को कीचड़ में होकर न निकलना पडे। माँग करने बालो में दिनेश कुमार, मनीष कुमार, बबलेश कुमार, सर्वेश कुमार, भूरे यादव व मानपाल सहित दर्जनों लोगों ने सड़क निर्माण की मांग की है।