शिक्षक, शिक्षिका की बेटी सोनाक्षी राज 99 फीसद अंक लाकर बनी रोहतास टॉपर

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

 दावथ:- सीबीएसई बारहवीं व दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। दावथ प्रखंड के छात्र-छात्राओं में 10 वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार भी बेहतर प्रदर्शन किया है। दावथ निवासी मुरली मनोहर प्रसाद शिक्षक की बेटी सोनाक्षी राज ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 99% अंक लाकर रोहतास टॉपर रही। वही दावथ पंच मंदिर निवासी दीपक कुमार दुबे के पुत्र दक्ष दुबे ने 92% अंक प्राप्त किया।  सोनाक्षी राज ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में अपने डीएवी विद्यालय सहित जिले का नाम रौशन किया है। सोनाक्षी राज ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 500 में से कुल 495 मार्क्स मिले हैं। 99 फीसद अंक लाकर टॉपरों में अपनी जगह बनाई है। माता एवं पिता दोनों पेशे से शिक्षक, शिक्षिका है। वहीं सोनाक्षी राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने डीएवी स्कूल बिक्रमगंज के प्राचार्य प्रेमचंद त्रिपाठी , सभी शिक्षकों सहित अपने माता-पिता और अपने दादाजी डॉक्टर बली प्रसाद को दिया है। सोनाक्षी ने बताया कि 10 वीं की तैयारी तो अच्छी की। छात्रों को सेल्फ कांफिडेंस अच्छा होना चाहिए।जो भी करना चाहिए मन से करना चाहिए। कड़ी मेहनत कर आप कोई भी सफलता पा सकते हैं। आगे आईआईटी की तैयारी करूंगी। इसके बाद यूपीएसपी की तैयारी करूंगी। बेटी की सफलता से गदगद शिक्षक पिता मुरली मनोहर प्रसाद ने कहा कि एक शिक्षक की बेटी सीबीएसई टॉपरों में शामिल हो इससे फक्र की बात क्या हो सकती है। वहीं शिक्षिका उसकी मां वंदना कुमारी ने कहा कि उनकी बेटी ने उनका सर फक्र से ऊंचा कर दिया है। बधाई देने वाले में समाजसेवी गौरी शंकर मिश्रा, शिक्षक राजेंद्र कुमार सिंह, रामनिवास भगत, पत्रकार चारोधाम मिश्रा, राजूपाठक , हरिहर राय, गुड्डू सिंह , धुनमुन सिंह, भोला नाथ मिश्रा, डॉ सोनू गुप्ता सहित दावथ प्रखंड के कई बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी ने बधाई दी है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed