शराब के नशे में सबर ने अपने बड़े भाई की कर दी थी हत्या, गया जेल …
जमशेदपुर :- पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र के फारेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल गांव तुमांगकोचा में बीती रात शराब के नशे में रूईदास सबर ने अपने बड़े भाई रुबा सबर की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रूईदास को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. सूचना पाकर डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद, सर्किल इंस्पेक्टर केके पंडा, थाना प्रभारी राजा दिलावर, एएसआई मृत्युंजय पांडे दलबल के साथ गांव पहुंचे और जांच शुरू की. जांच के क्रम में मृतक रुबा साबर के भाई रूईदास साबर से पूछताछ की गई. उसके चेहरे पर चोट के निशान देखकर पुलिस को शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार की. रूईदास ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात चचेरे भाई निरंजन साबर के श्राद्ध कर्म में मटन बनने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच रुबा ने उसे पत्थर से मारकर घायल कर दिया. गुस्से में आकर उसने कलछुल से भाई के सिर पर कई बार वार कर दिए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का खून लगा हुआ कपड़ा, अभियुक्त का कपड़ा, और हत्या में प्रयुक्त कलछुल बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.