भारत का सर्वांगीण विकास एवं बुनियादी शिक्षा गांधी जी की परिकल्पना
जमशेदपुर:- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में 75 दिन के आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस निमित्त महाविद्यालय के अलग-अलग विभागों द्वारा विभिन्न विषयों विशेषज्ञों के साथ भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज इस महाविद्यालय के संस्कृत एवं दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से सप्तदिवसीय व्याख्यान माला श्रृंखला के 37वीं कड़ी में गांधी के सपनों का भारत विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० कुमारी भारती ने संबोधित किया। उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि गाँधी ने जिस भारत की कल्पना की थी, यह सत्य और अहिंसा पर आधारित था। उन्होनें स्वराज, सर्वोदय की बात की। गाँधी एक ऐसे भारत की कल्पना करते हैं जिसमें सभी व्यक्तियों में आत्मबल, आत्मविकास, आत्मानुशासन और आत्मविश्वास की भावना हो। कॉलेज के प्राचार्य एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला का उद्घाटन करते हुए सभी का स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की संयोजिका दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ० अर्चना कुमारी गुप्ता ने मंच का संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ० लाडली कुमारी ने किया। इस अवसर पर वर्कर्स कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राओं के साथ अन्य महाविद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।