घोड़ाबंधा में करेंट से मौत के तीन माह बाद भी मुआवजे का भुगतान नहीं, मामले में विद्युत विभाग के जीएम से मिले भाजपा नेता अंकित आनंद, मिला जल्द समाधान का आश्वासन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत अंतर्गत कमफुट्टा बस्ती में घर पर काम करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मृत कमलावती गोराई के आश्रितों को घटना के तीन माह बाद भी मुआवजा नहीं मिला। मृतक महिला के पति गणेश गोराई ऑटो चालक हैं और उनकी वित्तीय स्थिति निम्नतम है। उक्त मामले में कहीं से मदद ना मिलता देख मृतक के पति ने दो दिन पूर्व भाजपा नेता अंकित आनंद से मिलकर मदद का आग्रह किया था। इस समस्या के संदर्भ में पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने मंगलवार को मृतक के पति गणेश गोराई संग जिले में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रतोष कुमार से मुलाकात किया और मुआवजे की प्रक्रिया में हो रही देरी के आशय में असंतोष व्यक्त किया। अंकित आनंद ने विद्युत जीएम को बताया की घटना के तीन माह बाद भी मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होना चिंताजनक है। मामले को गंभीरता से सुनते हुए श्री प्रतोष कुमार ने विद्युत कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को जल्द निराकरण के निमित्त निर्देशित किया। जीएम ने बताया की मृतक के परिजनों के स्तर से कुछ दस्तावेज नहीं मिलने के कारण प्रक्रिया रुकी है। जरूरी दस्तावेज मिलते ही विभागीय स्तर से जाँच कराकर मुआवजा कमिटी के समक्ष मामले को अग्रसारित कर दी जायेगी। उन्होंने कहा की मृतक के परिवार संग विभाग की संवेदना है, और जरूरी दस्तावेज मिलते ही युद्ध स्तर पर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर दी जायेगी। इधर विद्युत जीएम के स्तर से प्राप्त आश्वासन के बाद भाजपा नेता अंकित आनंद ने कहा की ऐसे मामलों में विभाग को तेजी से निर्णय लेनी चाहिए। पीड़ित पक्ष को उचित प्रक्रिया की जानकारी देकर दस्तावेजी कार्य संपन्न कराना चाहिए। जागरूकता और संवाद के अभाव में पीड़ित पक्ष को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed