रंगदारी के लिये होती रही है रेलवे साइडिंग पर फायरिंग का खेल

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के लोको कॉलोनी के रेलवे यार्ड में मालगाड़ी पर लोडिंग और अनलोडिंग को लेकर रंगदारी के लिये फायरिंग का खेल नया नहीं है. कई दशकों से यहां पर वर्चस्व का को लेकर फायरिंग होती रही है. बर्मामाइंस थाने में गुरुवार को इसी कड़ी में एक और मामला दर्ज कराया गया है. कभी यहां पर आनंद राव, कुमार राव, जोगा राव, टीटू शर्मा और मनोज सरकार का वर्चस्व हुआ करता था. कुमार राव और आनंद राव की मौत हो चुकी है. आनंद राव के बाद जोगा राव ने कमान संभाला था. वर्चस्व को लेकर ही बर्मामाइंस छोर पर वर्ष 2007 में टीटू शर्मा और मनोज सरकार के अलावा कई अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. तब पुलिस ने गिरोह के सात आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा था. टीटू शर्मा और मनोज सरकार परमजीत गिरोह का सदस्य है. दोनों फिलहाल जमानत के बाद ओड़िशा में छिपे हुये हैं.

Advertisements
Advertisements

अब नया गिरोह बना रहा है वर्चस्व, सबकुछ जानती है पुलिस

रेलवे साइडिंग पर अब नया गिरोह अपना वर्चस्व बनाने में जुटा हुआ है. यह पूरा खेल दो थाना क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है. इसमें परसुडीह और बर्मामाइंस शामिल है. बर्मामाइंस की तरफ घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश परसुडीह की तरफ से फरार हो जाते हैं. इसके बाद पुलिस की परेशानी बढ़ जाती है.  रेलवे साइडिंग पर कई दशकों से चलने वाले वर्चस्व के खेल की जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन पुलिस भी घटना के बाद ही सक्रिय होती है. वर्चस्व के खेल में थाने पर भी समय-समय पर रकम पहुंचती है. इस कारण से घटना के बाद मामला पूरी तरह से दब जाता और फिर से खेल शुरू हो जाता है. रेलवे साइडिंग पर जो खेल चलता है उसकी सुरक्षा और देख-रेख की जिम्मेवारी आरपीएफ को दी गयी है, लेकिन यह सबकुछ संभाल पाना आरपीएफ के बूते नहीं है. रेलवे की ओर से रेलवे साइडिंग पर लोहा के अलावा पेट्रोल-डिजल, चावल, गेंहूं, दाल, आटा, तेल, गुड़, नमक, कोयला के अलावा अन्य सामानों को रेक पर लोडिंग करने और अनलोडिंग करने का काम किया जाता है.

See also  सरायकेला सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो गंभीर

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed